दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं बनारस के आस पास की ये जगहें

Arrow

फोटो: up tourism

वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं.

Arrow

फोटो: up tourism

ऐसे में आप भी दिसंबर के महीने में बनारस शहर की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Arrow

फोटो: up tourism

1. वाराणसी आने पर आप जिन पांच जगहों को घूमना मिस नहीं करना चाहेंगे उनमें सबसे पहले विश्वनाथ धाम या विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर है.

Arrow

फोटो: up tourism

2. दूसरी सबसे अहम जगह है, वाराणसी के गंगा घाट.अर्धचंद्राकार गंगा तट पर 84 पक्के घाट हैं, जो एक को दूसरे से पक्के घाटों से जोड़ता है.

Arrow

फोटो: up tourism

3. वाराणसी में तीसरी सबसे खूबसूरत घूमने लायक जगह शाम की गंगा आरती है. वाराणसी के दशाश्वमेध गंगा घाट पर होने वाली ये आरती विशाल रूप ले चुकी है.

Arrow

फोटो: up tourism

4. वाराणसी में भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली यानी सारनाथ के लिए भी जानी जाती है. यहीं सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को उपदेश दिया था.

Arrow

फोटो: up tourism

5. वाराणसी पांचवी घूमने वाली जगह रामनगर किला है. रामनगर किले का निर्माण काशी नरेश राजा बलवंत सिंह ने चुनार के बलुआ पत्थर से 18वीं शताब्दी में कराया था.

Arrow

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव, जानें उनका कार कलेक्शन!

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें