अप्रैल के इस हफ्ते में जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जानें ताजा अपडेट

Arrow

फोटो: यूपी तक

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार 54 लाख छात्र कर रहे हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि बोर्ड 3 करोड़ 19 लाख कॉपियों के मूल्याकंन का काम पूरा कर चुका है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

सभी कॉपियों के मूल्यांकन का काम मात्र 14 दिन में ही पूरा किया गया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि 1 लाख 43 हज़ार 933 शिक्षकों ने मिलकर बोर्ड की कॉपियों को चेक करने का काम किया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके साथ ही यूपी बोर्ड ने इस साल कई और नए रिकॉर्ड बनाएं हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

जैसे कि पिछले 30 साल में बिना पेपर लीक हुए और बिना पेपर कैन्सल परीक्षा संपन्न हुआ है.  

Arrow

फोटो: यूपी तक

वहीं इस बीच बोर्ड द्वारा अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक रिजल्ट घोषित होने का भी अनुमान है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि बोर्ड अगर अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर देता है तो ये भी एक नए रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा.

Arrow

देखें आरिफ को देखते ही नाचने लगा सारस, लंबे समय के बाद हुई मुलाकात पर प्यार रहा याद

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें