Bigg Boss Ott से एलिमिनेट होने पर नवाजुद्दीन की पत्नी ने किस पर लगाया आरोप?

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

Big Boss Ott-2 से इस हफ्ते आलिया सिद्दीकी एलिमिनेट हो गई हैं.

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

बिग बॉस ओटीटी के घर से एविक्शन पर आलिया सिद्दीकी ने सवाल खड़े किए हैं.

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

हाल ही इंडिया टुडे ग्रुप से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके साथ पक्षपात किया गया है.

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी कि वे इतनी जल्दी इस घर से बाहर होंगी. 

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

उन्होंने कहा कि 'मैंने किसी के अगेंस्ट अपनी बात रखी थी, बस उसी की वजह से मैं टारगेट हो गई.'

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

'उनका नाम लेते ही पूरी चीजें बदल गई. यही एकमात्र वजह रही कि मुझे आउट कर दिया गया.'

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

बता दें कि पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें पर्सनल लाइफ पर बात ना करने की बात कही थी.

Arrow

फोटो: आलिया/इंस्टा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह  से निकाला गया और जिन छोटी-छोटी बातों पर मुझे बेइज्जत किया गया है, वो मेरे लिए शॉकिंग था.

Arrow

ये हैं यूपी के वो 5 प्राचीन शिव मंदिर, जहां लगती है श्रद्धालुओं की लंबी कतार

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें