World Music Day: यूपी के वे तीन सिंगर्स जिनके गाने की "दुनिया है दीवानी"
फोटो: सोशल मीडिया
विश्व भर में हर साल 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है.
फोटो: सोशल मीडिया
संगीत का लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ता है.
फोटो: सोशल मीडिया
कहते हैं कि संगीत एक ऐसा साधन है जो आपके खराब मूड को भी बेहतर कर सकता है.
फोटो: यूपी तक
ऐसे में आइए हम आपको उन 3 पॉपुलर सिंगर के बारे में बताते हैं जिनका ताल्लुक यूपी से हैं.
फोटो: सोशल मीडिया
1. शुभा मुद्गल- साउथ की जानी मानी शास्त्रीय संगीत सिंगर शुभा मुद्गल अपनी गायकी के लिए देश और दुनिया में मशहूर हैं.
फोटो: सोशल मीडिया
2. कविता सेठ- उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मीं कविता सेठ सूफी शैली के गायन में माहिर हैं. हालांकि वे गीत, गज़ल और लोकगीत भी गाती हैं.
3. विशाल भारद्वाज- फिल्म 'माचिस' में पहली बार अपना संगीत देकर छा जाने वाले विशाल भारद्वाज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इनका जन्म यूपी के बिजनौर जिले में हुआ था.
📷International Yoga Day के मौके पर लोगों के साथ हाथिनियां करने लगीं योगासन, वीडियो वायरल