अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से 8 घंटे तक हुई पूछताछ, फोन में मिले हैं कई विदेशी नंबर

आशीष श्रीवास्तव

• 07:28 AM • 19 Feb 2023

Uttar Pradesh News: यूपी की चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी (Abbas Ansari and Nikhat Bano Case)…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: यूपी की चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी (Abbas Ansari and Nikhat Bano Case) की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. लखनऊ की एक अदालत ने निकहत बानो को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था, जहां उनसे लगातार पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस हिरासत के दूसरे दिन निकहत बानो और उनके ड्राइवर से 8 घंटे तक पूछताछ चली. पूछताछ की कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए. पुलिस की टीमों ने सीडसीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली.  

गौरतलब है कि निकहत बानो की रिमांड का रविवार को अंतिम दिन है, जबकि उनके नके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड मंगलवार तक चलेगी. दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी. बता दें कि निकहत बानो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे. दरअसल, चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मिलने जाती थीं.

बता दें कि अब्‍बास अंसारी जहां कासगंज जेल में बद हैं, वहीं उसके पिता मुख्‍तार अंसारी बांदा जेल में हैं. पत्‍नी निकहत अंसारी चित्रकूट जेल में है.

गौरतलब है कि बीते दिनों अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्बास अंसारी से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी.यह पहला मौका नहीं था, जब निकहत और अब्बास अंसारी की सीक्रेट मीटिंग हुई थी. इससे पहले भी कई बार दोनों मिल चुके थी.बीते शुक्रवार को चित्रकूट जेल में निकहत बानो जैसे ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची थी, तभी जेल के पीसीओ से एक फोन किया गया. इस फोन के बाद से चित्रकूट के डीएम और एसपी को चित्रकूट जेल में प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़ों में छापेमारी के आदेश दिए गए.

    follow whatsapp