मुख्तार की कब्र की मिट्टी को लेकर भिड़े थे अफजाल-DM आर्यका अखौरी, अखिलेश का भी आया रिएक्शन

यूपी तक

31 Mar 2024 (अपडेटेड: 31 Mar 2024, 03:24 PM)

मुख्तार की कब्र की मिट्टी को लेकर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी और डीएम आर्यका अखौरी के बीच काफी बहस हुई थी. अब इस पूरे मामले पर सपा चीफ अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है.

मुख्तार की कब्र की मिट्टी को लेकर अफजाल और गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी के बीच विवाद पर अब अखिलेश का बयान सामने आया है.

Mukhtar Ansari Akhilesh Yadav

follow google news

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक किए जाने के दौरान मुख्तार अंसारी के भाई-गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी के बीच जमकर तीखी झड़प हो गई थी. दोनों के बीच मुख्तार के कब्र पर मिट्टी दिए जाने को लेकर खूब तूतू-मैंमैं हुई थी. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में इसे नाइंसाफी बताया है. तो वही भाजपा सरकार पर तंज मारते हुए निशाना भी साधा है.  

मुख्तार मिट्टी विवाद पर क्या बोले सपा चीफ अखिलेश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस पूरे विवाद पर अपने सोशल मीडिया X पर 2 लाइन लिखी हैं. उन्होंने लिखा, ‘नाइंसाफ़ी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर एतराज़ है. न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है.’ इन लाइनों के माध्यम से अखिलेश ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

अफजाल के साथ भिड़ गईं थी गाजीपुर डीएम

दरअसल ये पूरा विवाद कल यानी शनिवार के दिन सामने आया था. गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी और अफजाल अंसारी के बीच मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया था. जिलाधिकारी का कहना था कि हर कोई कब्र पर मिट्टी नहीं डाल सकता. उन्होंने धारा-144 का भी हवाला दिया था. डीएम की इस बात पर अफजाल अंसारी भड़क गए थे. उन्होंने डीएम से कहा था कि ये किसी की कृपा से नहीं हो रहा है. कब्र पर कितने भी लोग मिट्टी डाल सकते हैं. जिसकी भी मर्जी होगी, मन होगा, वह मिट्टी डालेगा

इसके बाद डीएम आर्यका अखौरी भी अफजाल पर भड़क गई थीं. उन्होंने साफ कहा कि क्या इसके लिए अंसारी परिवार ने इजाजत ली है? तो अफजाल अंसारी ने कहा कि मिट्टी डालने या अपने रीति रिवाजों का पालन करने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती है. इसके बाद डीएम ने कहा कि पूरा कस्बा थोड़ी मिट्टी डालेगा. परिवार या खास लोग ही मिट्टी डाल सकते हैं. मगर अफजाल अंसारी डीएम की किसी भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जो भी चाहेगा, वह मिट्टी देगा. ये सुनते ही डीएम आर्यका अखौरी ने सभी को चेतावनी देते हुए कह दिया था कि अब सभी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अफजाल अंसारी और डीएम के बीच हुई इस बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. लोग इस बहस को देखकर सकते में हैं.

    follow whatsapp