बरेली में मुस्लिम समुदाय की एक लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से शादी रचाई और अपना नाम इरम जैदी से स्वाती कर लिया है. बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का यह पूरा मामला है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि बहेड़ी निवासी इरम जैदी अब नए नाम से पहचानी जाएगी. अब उसका नाम स्वाति हो गया है. इरम को आदेश नाम के हिंदू लड़के से मोहब्बत हो गई. जिसके बाद इरम ने हिंदू धर्म अपना कर आदेश से शादी रचाई.
विवाह से पहले हुआ शुद्धिकरण हवन
दोनों युवक-युवती आजा घर से भागकर शादी रचाने के लिए भटक रहे थे तो अगस्त मुनि आश्रम में पंडितके संगठन में इनका विवाह कराने का फैसला हुआ और रीति-रिवाज के साथ दोनों का विवाह कराया गया.
शादी से पहले लड़की का शुद्धिकरण किया गया. उसके बाद उसका नाम बदला गया. जिसके बाद हिंदू लड़के से विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया.
मीडिया को जानकारी देते हुए इरम जैदी ने बताया कि अब उसका नाम स्वाति है. आदेश कुमार के साथ उसने अपनी मर्जी से शादी की है. लड़की ने यह भी बताया कि वह बालिग है.
दोनों को है जान का खतरा
शादी के बाद से दोनों को जान का खतरा बना हुआ है. दोनों के परिजन इनके शादी से खुश नहीं बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस दोनों ही परिवार को समझाने में लगी है और सुरक्षा का भी भरोसा दिया है.
बरेली: शहनाज को हिंदू लड़के से हुआ प्रेम तो पिता ने खोद दी कब्र? फिर सुमन बन रचा ली शादी
ADVERTISEMENT