गाजीपुर आते समय फोन आया और…लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पप्पू यादव ने किया हैरान कर देने वाला दावा

विनय कुमार सिंह

22 Nov 2024 (अपडेटेड: 22 Nov 2024, 11:45 AM)

UP News: गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने आए कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा दावा किया. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही.

Pappu Yadav, Lawrence Bishnoi

Pappu Yadav, Lawrence Bishnoi

follow google news

UP News: पूर्णिया सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते ही हैं. फिलहाल वह लॉरेंस बिश्नोई और महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव प्रचार को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पप्पू यादव पेश हुए. दरअसल साल 1993 में गाजीपुर में पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में कांग्रेस सांसद की कोर्ट में पेशी थी. कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर पप्पू यादव को रिहा कर दिया और सुनवाई की अगली तारीख 3 दिसंबर को तय कर दी.

यह भी पढ़ें...

गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने आए कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा दावा किया. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही. 

लॉरेंस बिश्नोई पर अब ये बोले पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा, मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्हें गाजीपुर आते समय आज भी फोन पर धमकी मिली है. पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी भरे संदेश आ रहे हैं औऱ फोन आ रहे हैं. ये फोन पाकिस्तान, मलेशिया से आ रहे हैं. इस दौरान पप्पू यादव ने ये भी दावा किया कि 24 घंटे उनकी रेकी की जा रही है. पप्पू यादव ने इस दौरान ये भी कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं. वह सच बोलते रहेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें जान से मार दें लेकिन उन्हें कोई डर नहीं है.

झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ये कहा

बता दें कि पिछले दिनों पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन के लिए झारखंड और महाराष्ट्र में जमकर चुनाव प्रचार किया. गाजीपुर आए पप्पू यादव ने दावा किया कि झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. जनता इंडिया गठबंधन का साथ देने जा रही है. 

    follow whatsapp