CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

यूपी तक

21 Nov 2024 (अपडेटेड: 21 Nov 2024, 10:40 AM)

Cbse Datesheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 फरवरी 2024 से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है.

CBSE class 10,12 exam datesheet

CBSE class 10,12 exam datesheet

follow google news

Cbse Datesheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 फरवरी 2024 से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है. बुधवार देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2024 को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2024 तक चलेंगी.

यह भी पढ़ें...

86 दिन पहले जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम

यह पहली बार है जब सीबीएसई ने परीक्षा कार्यक्रम कम से कम 86 दिन पहले जारी किया है. यह कदम छात्रों और शिक्षकों को बेहतर तैयारी का समय देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि इस बार परीक्षा शेड्यूल को छात्रों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा, "दो विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल सुनिश्चित किया गया है, ताकि छात्रों को बेहतर तैयारी का समय मिल सके. साथ ही, यह भी ध्यान रखा गया है कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों की परीक्षा एक ही दिन न हो."

 

 

इस परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों और अभिभावकों को तैयारी की योजना बनाने में आसानी होगी. बोर्ड ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे अपनी तैयारी को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें.


 

    follow whatsapp