जेवर के किसानों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, अब 4300 रुपये मीटर के हिसाब से मिलेगा मुआवजा

आशीष श्रीवास्तव

20 Dec 2024 (अपडेटेड: 20 Dec 2024, 07:32 PM)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण के प्रतिकर को ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्गमीटर करने की घोषणा की है.

UPTAK
follow google news

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण के प्रतिकर को ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्गमीटर करने की घोषणा की है. लखनऊ में किसानों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान होगा और प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेव सेवायोजन का भी पूरा प्रंबध किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें...

जेवर के किसानों को सीएम योगी का बड़ी तोहफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर दशकों तक अंधकार में डूबा रहा लेकिन अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है. अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जेवर के किसानों की समृद्धि देखेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा. यह निर्णय भी किसानों के लिए राहत का एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा. इसके साथ ही, उन्होंने प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन और रोजगार-सेवायोजन के लिए भी उचित प्रबंध करने की बात कही है. इसके अतिरिक्त, योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट किया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का विकास जल्द ही आरंभ होगा. यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. एयरपोर्ट के पास एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग) का विकास भी होगा, जिससे यह क्षेत्र विमानों के रखरखाव के लिए एक वैश्विक केंद्र बन सकेगा.

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट तक आरआरटीएस (रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम) का विस्तार होगा, जो दिल्ली और अन्य शहरों से एयरपोर्ट को जोड़ने में सहायक होगा. इसके अलावा, जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल के माध्यम से भी सुनिश्चित की जाएगी, जो इस क्षेत्र को उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में मदद करेगी. यह सभी योजनाएं राज्य के विकास को नई दिशा देने के लिए एक बड़ा कदम साबित होंगी.

    follow whatsapp