UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड का असली असर अब देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 20 दिसंबर से प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल सकता है. कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का दौर शुरू होने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से हल्की ठंड और साफ मौसम के बीच अब मौसम का मिजाज तेजी से करवट लेने वाला है.
ADVERTISEMENT
क्या है बदलते मौसम का कारण?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसी के असर से उत्तर प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है. खासतौर पर 20 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हो सकती है.
शीतलहर और घने कोहरे का असर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 दिसंबर के बाद यूपी के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल और मध्य यूपी में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. लोग ठंड से बचने के लिए एहतियात बरतें और बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनें.
किसानों को भी सतर्कता जरूरीबदलते मौसम का असर कृषि पर भी देखने को मिलेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि आलू, सरसों और गेहूं की फसलों पर पाला पड़ने का खतरा है, इसलिए किसान फसलों को ठंड से बचाने के उपाय करें.
ADVERTISEMENT