UP Police Constable Result Out: उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती का रिजलट गुरुवार (21 नवंबर) को जारी हो गया. अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मालूम हो कि 60,244 कॉन्स्टेबल पदों को भरने के उद्देश्य से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. फरवरी में आयोजित परीक्षा का पिछला प्रयास पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT
रिज्लट की घोषणा करते हुए बोर्ड ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है."
इस प्रोसेस से चेक करें रिजल्ट
- यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- 'यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024' लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें (उपलब्ध होने पर).
- फिर एक नया पेज खुलेगा.
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि.
- अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
ADVERTISEMENT