उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार से भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है. बीकेयू की ओर से किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान, आवारा पशुओं की समस्या से निजात समेत कई मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया गया है. इस धरने में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे रहे हैं. इस धरने की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना भुगतान, बिजली की समस्या, आवारा पशु और किसानों पर झूठे मुकदमे के साथ-साथ एमएसपी की गारंटी को लेकर इस धरने की शुरुआत की गई है. और यह धरना अनिश्चितकालीन जब तक चलता रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगे.
राकेश टिकैत ने बताया कि गन्ना भुगतान, बिजली, आवारा पशु, झूठे मुकदमे और एमएसपी गारंटी कानून यह सारे मुद्दे ही मुद्दे हैं. मुजफ्फरनगर में किसान आंदोलन की राह पर हैं. आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हैं और गन्ना मूल्य घोषित ना होने से आशंकित हैं. जबकि बहुत से किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी नहीं हुआ है. सिंचाई के लिए मिलने वाली बिजली और उनके बिलों की भी तस्वीर साफ नहीं हुई है. MSP का मुद्दा भी अधर में लटका हुआ है.
अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में टेंट लगाए गए हैं. अनिश्चितकालीन धरने में मुजफ्फरनगर के साथ ही आसपास के जिलों के किसानों के भी शामिल हो रहे हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार झूठ बोलने का काम करती है. आवारा पशुओं ने किसानों को बर्बाद कर दिया. सरकार वादे करने का काम करती है और उन्हें पूरा नहीं करती. किसानों के सामने कई बड़े मुद्दे हैं. आवारा पशुओं के अलावा बिजली बिल, गन्ना मूल्य और गन्ना मूल्य भुगतान के साथ-साथ एमएसपी का मुद्दा भी बहुत बड़ा है.
भाजपा के लोग सोचते हैं कि पिछड़े लोग शूद्र हैं: लखनऊ में अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT