मशहूर एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरेज कर ली है. स्वरा ने एक प्यारा सा वीडियो ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी शेयर की है. फहाद ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रीट्वीट कर लोगों को दोनों की शादी की खबर दी है. स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं.
ADVERTISEMENT
स्वरा और फहाद ने इस साल 6 जनवरी को ही कोर्ट मैरिज कर ली, जिसका ऐलान अब जाकर किया गया है. स्वरा ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया. इस 2 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो ने स्वरा ने अपनी और फहाद के रिलेशनशिप की अबतक की जर्नी को बड़े प्यारे और क्यूट अंदाज में पेश किया है.
CAA-NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट के बीच दोनों को हुआ प्यार, बड़ी प्यारी है ये कहानी
स्वरा ने वीडियो में दिखाया है कि देश में जब CAA-NRC को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा था, तब कैसे वह और फहाद एक दूसरे के करीब आए. इसी प्रोटेस्टे के दौरान दोनों की एक दूसरे से जान-पहचान हुई और एक दूसरे के ‘तीखे तेवरों’ को सराहते हुए दोनों कब एक दूसरे के हो गए पता ही नहीं चला. वीडियो में एक क्लिप 20 जनवरी 2020 की है, जब स्वरा प्रदर्शन के दौरान स्टेज से नारे लगा रही थीं और फहाद बगल में खड़े उन्हें मुस्कुराते हुए निहार रहे थे. स्वरा ने कैप्शन लिखा है कि इस संबंध की शुरुआत इसी प्रोटेस्ट से हुई.
स्वरा ने वीडियो में अपनी और फहाद की पहली सेल्फी भी दिखाई है, जो प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई. इस वीडियो में स्वरा ने मार्च 2020 में फहाद के साथ हुई एक चैट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है, जिसमें फहाद उन्हें अपनी बहन की शादी में आने का न्योता दे रहे हैं. इसके जवाब में तब स्वरा ने लिखा था कि वह मजबूर हैं, शूट से नहीं निकल पाएंगी, लेकिन वे फहाद की शादी में जरूर आएंगी. तब किसे पता था कि एकदिन स्वरा ही फहाद की हो जाएंगी.
आप स्वरा भास्कर के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को यहां नीचे देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT