गाजियाबाद से मेरठ के बीच देश की पहली रैपिड रेल सफर को तैयार, जानें रूट और बाकी डिटेल्स

मयंक गौड़

15 Oct 2023 (अपडेटेड: 15 Oct 2023, 08:25 AM)

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद से मेरठ का सफर आम जनता के लिए अब बेहद आसान होने जा रहा है. देश की पहली रैपिड रेल…

Rapid4

Rapid4

follow google news

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद से मेरठ का सफर आम जनता के लिए अब बेहद आसान होने जा रहा है. देश की पहली रैपिड रेल जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. देश की पहली रैपिडेक्स (Delhi Meerut Rapid Rail) को आम लोगों के लिए जल्दी शुरू कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 20 या 21 अक्टूबर को इसका उद्घाटन कर सकते है जिसके बाद इसे आम लोगो के लिए खोल दिया जाएगा. आपको बताते चले दुहाई स्टेशन तक का कार्य पूरा हो चुका है और एनसीआरटीसी ने इसके संचालन और उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

जानें रूट और बाकी डिटेल्स

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अगले सप्ताह 20 या 21 अक्टूबर को भारत की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX का उद्घाटन कर सकते हैं. पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82kms है, जिसमें से 14km का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68km का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी। यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा.

देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार खत्म

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है जिसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा. ये अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे विभिन्न शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 अक्टूबर को गाजियाबाद में उन आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अगले सप्ताह इस रैपिड रेल का उद्घाटन करने के साथ ही एक रैली को संबोधित करेंगे.

    follow whatsapp