WhatsApp चैट दिखाकर ED ने एल्विश यादव से पूछे सवाल तो मिला गोलमोल जवाब, फिर हो सकती है पूछताछ

आशीष श्रीवास्तव

24 Jul 2024 (अपडेटेड: 24 Jul 2024, 02:48 PM)

Elvish Yadav Money Laundering Case :  यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सांप के जहर की तस्करी मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी पूछताछ कर रही है.

यूट्यूबर एल्विश यादव

Elvish Yadav

follow google news

Elvish Yadav Money Laundering Case :  यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सांप के जहर की तस्करी मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. एल्विश यादव को मंगलवार (22 जुलाई) को लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोबरा कांड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, जहां यूट्यूबर से आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक पूछताछ में एल्विश ने गोल-मोल जवाब दिए और कई  सवालों पर चुप्पी साध ली. 

यह भी पढ़ें...

एल्विश ने ED को दिए गोलमोल जवाब

ईडी ने एल्विश ने उसके बैंक खातों से लेकर विदेशी यात्राओं को लेकर सवाल किए जिसपर उसने  तथ्यों पर जानकारी न होने की भी बात कही. माना जा रहा है कि ED फिर से एल्विस यादव को पूछताछ के लिए तलब करेगी. जिसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा. बता दें कि पूछताछ के दौरान एल्विश यादव के सामने ED उसके करीबियों की वॉट्सऐप चैट दिखाई गई जिसमें वह से सांपों के बारे में ज़िक्र कर रहा है. हालांकि एल्विश का मानना है कि वह नार्मल बातचीत कर रहा है, उसका तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है. ED ने ख़ास तौर से सवाल किया कि सांप कहां से मिलते थे और इस नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा हुआ है जिस पर एल्विश ने जवाब नहीं दिया.

सांपों के लेकर पूछे गए ये सवाल

ED ने एल्विश से उसके बैंक खातों विदेश यात्रा, संपत्ति, आयकर, रिटर्न महंगी गाड़ियों को लेकर पूछताछ की. जिस पर उसने सोशल मीडिया से कमाई का ज़रिया बताया.ईडी ने एल्विस यादव के क़रीबी गायक राहुल यादव उर्फ़ फ़ज़ीलपुरिया के गाने में प्रयोग किए गए साप कहां से से मंगाए गए थे इसके बारे में भी पूछताछ की. उन सांपों को मंगाने में एल्विश की क्या भूमिका रही उसके बारे में भी सवाल किया.  ED ने एल्विश से सांप की तस्करी के साथ रेव पार्टी में सॉफ्ट पॉइज़न दिए जाने के बारे में भी सवाल किया, इसके जवाब में एल्विश ने कहा कि, वह इन पार्टियों में जाता है लेकिन वहां पर कैसे इसका इंतज़ाम किया जाता है उसे नहीं पता.

    follow whatsapp