Conjunctivitis Cases In UP: मॉनसून के सीजन में बारिश होने के चलते कुछ स्वास्थ्य संबंधी बीमारी इंसानी शरीर में पनप जाती हैं. इन्हीं में एक आम बीमारी है आंख आना जिसे आई फ्लू (Conjunctivitis) भी कहते हैं. आई फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो संपर्क से फैलती है. इस बीमारी के चलते आंख लाल हो जाती है. आंखों में खुजली और कई बार सूजन भी आ जाती है. पिछले कुछ हफ्तों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और अन्य क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते सूबे में आई फ्लूके कई मामले सामने आए हैं. इस बीच एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के प्रमुख डॉ. जेएस टिटियाल ने इस बीमारी से बचाव का उपाय के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की हैं.
ADVERTISEMENT
AIIMS के डॉक्टर ने ये बताया
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. जेएस टिटियाल ने कहा. “यह बीमारी 1-2 सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाती है. हर साल बारिश के मौसम में, बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी से प्रभावित होते हैं. यह किसी को देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलती है.”
ये होते हैं आई फ्लू के लक्षण
डॉ. टिटियाल ने कहा, “हर साल मॉनसून के मौसम में आई फ्लू के मामले सामने आते हैं. आंख लाल होना, खुजली होना, लाल होना, पानी आना और कभी-कभी डिस्चार्ज होना इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं.”
ऐसे करें बचाव
आई फ्लू के मरीज को अपनी आंखों को हाथ न लगाने की सलाह देनी चाहिए. रोगी से हाथ मिलाने से बचकर और उसकी उपयोग की चीजें अलग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है.
ADVERTISEMENT