मैं 5 साल सिर्फ ये सोच कर हंस सकता हूं कि वो अयोध्या हार गए... वायरल हो रहे वरुण ग्रोवर कौन?

यूपी तक

19 Jul 2024 (अपडेटेड: 19 Jul 2024, 01:48 PM)

अयोध्या में भाजपा को मिली हार के बाद से विरोधी लगातार तंज के तीर छोड़ रहे हैं. इस बीच मशहूर कॉमेडियन और लेखक वरुण ग्रोवर का अयोध्या को लेकर दिए गए एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है.

UPTAK
follow google news

Varun Grover Viral Video on Ayodhya: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद जिस लोकसभा सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हुई उसका नाम फैजाबाद (अयोध्या) है. आपको बता दें कि 22 फरवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद यहां 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. 4 जून को जब नतीजे आए तब एक बहुत बड़ा उलटफेर सामने आया. बता दें कि यहां सपा के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के लल्लू सिंह को मात दे दी. अयोध्या में भाजपा को मिली हार के बाद से विरोधी लगातार तंज के तीर छोड़ रहे हैं. इस बीच मशहूर कॉमेडियन और लेखक वरुण ग्रोवर का अयोध्या को लेकर दिए गए एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

क्या कहा है वरुण ग्रोवर ने?

दरअसल, एक शो के दौरान वरुण ग्रोवर ने कहा, "पहली बात तो यह है कि मुझे लगता है अब कॉमेडी की कोई जरुरत नहीं है. मैं अगले पांच साल यह सोचकर हंस सकता हूं कि वो अयोध्या हार गए. मैं रात को 2 बजे पानी पीने के लिए उठता हूं, फिर मुझे याद आता है और मैं आधे घंटे हंसता हूं. मेरी बिल्लियां अब मुझे देखकर डर गई हैं...क्या हो गया है इसको...पागल हो गया है ये? मैं उनको बोलता हूं अयोध्या हार गए वो."

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि यहां वरुण ग्रोवर अयोध्या में भाजपा को मिली हार का जिक्र कर रहे हैं. हालांकि, वरुण की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मगर उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वरुण के इस वायरल वीडियो को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शेयर किया है, जिसे नीचे आप देख सकते हैं.

  

कौन हैं वरुण ग्रोवर?

आपको बता दें कि वरुण ग्रोवर का जन्म 26 जनवरी, 1980 को सुंदरनगर (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने अपने शुरुआती साल सुंदरनगर और देहरादून (तब उत्तर प्रदेश में) में बिताए और किशोरावस्था के लिए राज्य की राजधानी लखनऊ चले गए. वरुण ने 2003 में आईआईटी-बीएचयू (वाराणसी) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. पुणे में एक एमएनसी में सॉफ्टवेयर सलाहकार के रूप में काम करने के बाद, वह लेखक बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए 2004 में मुंबई चले गए. वरुण देश के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियनों में से एक हैं और साथ ही हिंदी फिल्म उद्योग के लिए गीतकार और पटकथा लेखक भी हैं.

    follow whatsapp