IRCTC/Indian Railways News : ट्रेन से यात्रा का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, इस रूट पर दर्जनों ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट

उदय गुप्ता

23 Jul 2024 (अपडेटेड: 23 Jul 2024, 07:16 PM)

IRCTC/Indian Railways News : रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोज़ा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा़-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है.

UPTAK
follow google news

IRCTC/Indian Railways News : ट्रेनों समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलने के लिए भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी बदलाव भी करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोज़ा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा़-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है.जिसके इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.वहीं कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारण चलाई जाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि, 'रोजा स्टेशन पर रीमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की परिचालन में बदलाव किया गया है.'

    follow whatsapp