बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज को हुकमरान समाज बनने के लिए कहा. मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट का कहा- ‘बहुजन समाज आज़ादी के बाद 75 वर्षों में अपना संवैधानिक व कानूनी हक मांगते हुए थक गए। अब उन्हें पूरी ताकत के साथ ’हुकमरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाना होगा।’
ADVERTISEMENT
इसके साथ मायवती ने बहुजन समाज को यूपी में होने वाले आगामी किसी भी चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. मायावती ने ट्वीट का कहा- “यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।”
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा- ‘बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हें यहां हुकमरान समाज बनाने के लिए बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। उन्हें नमन कर रहे उनके सभी अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।’
मायावती ने समर्थकों को दिया से संदेश मायावती ने आगे ट्वीट किया- ‘देश में खासकर यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं, इसीलिए यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है।’
जब जागो तभी सवेरा- मायावती
मायावती ने कहा- अब पूरी ताकत और शिद्दत के साथ ‘हुकमरान समाज’ बनने के मिशनरी अभियान में मुस्तैदी के साथ जुट जाना चाहिए. इसलिए जब जागो तब सवेरा. यानी यूपी में आना वाला निकाय चुनाव समेत कोई भी चुनाव आपकी आजमाइश और चुनौती हो सकती है. जिसकी तैयारी और सफलता बहुत कुछ परिवर्तन की राह आसान कर सकती है.
अखिलेश के बयान पर मायावती ने किया ट्वीट- इनका दलित प्रेम मुख में राम बगल में छुरी जैसा है
ADVERTISEMENT