STF के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अफसर की पत्नी को यूपी में मिला खास पद, कौन हैं DK और ऋतु शाही?

संतोष शर्मा

05 Sep 2024 (अपडेटेड: 05 Sep 2024, 02:47 PM)

सुल्तानपुर में एक लाख के इनामी डकैत मंगेश यादव का एनकाउंटर. STF के डिप्टी एसपी डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है.

UPTAK
follow google news

सुल्तानपुर में भरत ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस डकैती को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी डकैत मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया है. इस मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम के दो डिप्टी एसपी, डीके शाही और विमल सिंह ने अहम भूमिका निभाई. इस बीच, डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. साफ कर दें कि ऋतु शाही की नियुक्ति मंगेश यादव की एनकाउंटर से पहले हुई थी. 

यह भी पढ़ें...

ऋतु शाही गोरखपुर क्षेत्र में बीजेपी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और अब उनकी इस नियुक्ति से उनके राजनीतिक करियर में भी एक नया अध्याय जुड़ गया है. महिला आयोग में सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

 

 

दूसरी तरफ, इस मुठभेड़ में शामिल डिप्टी एसपी विमल सिंह को अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर के लिए गैलंट्री मेडल से भी सम्मानित किया गया था.

    follow whatsapp