UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड बढ़ना शुरू हो गई है. पहले सुबह और रात के समय ही सर्दी महसूस हो रही थी. मगर अब दिन में भी सर्दी महसूस होने लगी है. कोहरा भी बना हुआ है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने वाली है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 1 या 2 दिनों के अंदर तापमान में 2 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ सकती है. तापमान गिरने से सर्दी में ठीक-ठाक इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा, आने वाले दिनों में तापमान गिरने की पूरी संभावना है. ऐसे में 2 से 3 प्रतिशत तक तापमान गिर सकता है. इसका सीधा असर सर्दी पर पड़ेगा और ठंड का ज्यादा एहसास होगा. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि अब ठंड सिर्फ सुबह और रात में ही नहीं बल्कि दिन तक में महसूस होगी.
कोहरे को लेकर दिया अलर्ट
इसी के साथ मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा भी बढ़ने वाला है. यूपी में घने कोहरे के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम यूपी के नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा से लेकर राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर तक में घने कोहरे की पूरी संभावना बनी हुई है.
ADVERTISEMENT