UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश जमकर हो रही है. आपको बता दें कि इन दिनों पूरा यूपी मॉनसून की चपेट है. मॉनसूनी बारिश से एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस बारिश के चलते सूबे के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस बीच यूपी के लोगों के मन में यह सवाल है कि आने वाले दिनों में सूबे का मौसम कैसा रहेगा. इसी बात का उत्तर लेने के लिए यूपी Tak ने भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से खास बातचीत की है. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया?
ADVERTISEMENT
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
IMD के लखनऊ केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 से 10 तारीख तक सूबे में मॉनसून की एक्टिविटी कम रहेगी. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस दौरान तापमान में उछाल देखने को मिले, लेकिन भीषण गर्मी जैसी स्थिति नहीं होगी. अतुल कुमार सिंह ने कहा कि 10 तारीख की शाम और 11 तारीख की सुबह से सूबे में मॉनसून फिर रफ्तार पकड़ेगा. उन्होंने बताया कि रविवार को सबसे ज्यादा बरेली में 420 एमएम बारिश हुई.
किन-किन जिलों में है भारी बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के अनुसार, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल, बदायूं, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT