UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जैसे-जैसे दिसंबर का महीना करीब आ रहा वैसे-वैसे ठंड के बढ़ने के संकेत साफ दिखने लगे हैं. पहले केवल रात के समय ठंड महसूस हो रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिन में ठंड का एहसास होने लगा है. बारिश को लेकर प्रदेश में स्थिति अभी साफ नहीं है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि 25 से 29 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ADVERTISEMENT
इसके बावजूद पूरे प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के चलते ठंड और बढ़ सकती है.ऐसे में प्रदेशवासियों को सर्दी से बचकर रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक, घने कोहरे का असर नोएडा, गाजियाबाद मेरठ, अमरोहा, समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र से लेकर प्रयागराज, वाराणसी समेत गोरखपुर तक रहने वाला है.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा, आने वाले दिनों में तापमान गिरने की पूरी संभावना है. ऐसे में 2 से 3 प्रतिशत तक तापमान गिर सकता है. इसका सीधा असर सर्दी पर पड़ेगा और ठंड का ज्यादा एहसास होगा. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि अब ठंड सिर्फ सुबह और रात में ही नहीं बल्कि दिन तक में महसूस होगी.
बारिश को लेकर आया ये अपडेट
मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर भी राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं. दरअसल अगर बारिश पड़ जाती तो सर्दी काफी बढ़ जाती और लोगों को बारिश और सर्दी की डबल मार झेलनी पड़ती. मगर फिलहाल यूपी में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी नहीं किया है.
ADVERTISEMENT