Kanpur News : लड़का तो चला गया लेकिन यूपी पुलिस के हाल को बेनकाब कर गया!

यूपी तक

• 04:47 PM • 03 May 2023

Kanpur News : लड़का तो चला गया लेकिन यूपी पुलिस के हाल को बेनकाब कर गया!

follow google news

उत्तर प्रदेश में एक तरफ पुलिस महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करती हैं वही कनपुरमे अपनी बहन से बीच सड़क पर होने वाले अश्लील कमेंट का विरोध करने में ही एक भाई की हत्या कर दी गई हैरानी यह है बहन अपने भाई के साथ स्कूटी खरीद कर लौट रही थी तभी रास्ते में खड़े 3 शोहदों ने उसे अश्लील कमेंट कर दिया उसके भाई को यह बर्दाश्त नहीं हुआ उसने तीनों का विरोध किया तो वह तीनों उसको ही मारने पीटने में लग गए इसके बाद उसके सर पर एक सरिया से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो सड़क पर गिर गया स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसको बचाया तो तीनों आरोपी मौके से भाग गए इसके बाद परिजनों ने भाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां कई दिनों के इलाज के बाद भी बहन का भाई बचाया नहीं जा सका..

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp