कसम से गजब है यूपी पुलिस…. यकीन नहीं आता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्यों यूपी पुलिस के सामने दुनियाभर की पुलिस पानी मांगती है. दरअसल हुआ ये कि पंद्रह अगस्त के दिन बांदा के नवाब टैंक में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है, जिसमें बांदा के सांसद, चारों विधायक, कई भाजपा नेता और सरकारी अफसर राष्ट्रगान को बीच में छोड़कर जाते दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल होते ही बांदा की एक महिला समाजसेविका ने सांसद और चारों विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया… महिला की मांग थी कि राष्ट्रगान का अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो…. ऐसा नहीं होने पर महिला ने धरना देने का फैसला किया…. लेकिन खाकी वर्दी का अपना एक अलग ही रुआब होता है…. बताइए ऐसे कैसे सांसद और विधायक जी को लेकर कोई धरना दे देगा…. मजाक चल रहा है क्या यूपी में? यूपी में कानून का राज चलता है… और ऊपर से खुद दरोगाजी हैं… एकदम धर्मराज युद्धिष्ठिर, किसी के साथ अन्याय नहीं होने देते…. धर्मराज ने तुरंत फैसला किया और उठा ले गए समाजसेविका को जेल…. दलील दी कि कोरोना नियम का पालन नहीं हुआ इसलिए जेल जाना पड़ेगा…. कसम से साहब अगर इतनी ही तत्परता नेताजी के रैलियों में या पंचायत चुनाव के समय दिखा दिए होते तो आज आज हज़ारो लोगों की जान नहीं जाती… खैर पुलिस के इस फैसले से महिला समाजसेविका काफी गुस्से में आ गईं और उनसे पुलिस अधिकारियों की झड़प भी हो गई.
हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला धरना प्रदर्शन करने पर अड़ी थीं, इसलिए गिरफ्तारी की गई. वहीं जेल जाने से पहले महिला ने कहा कि देश का अपमान करने वालों के खिलाफ बोलने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT