Aaj Kya Hai Viral : ‘दलित’ पैरों में गिरकर मांग रहा था माफी, सपा नेता मुस्कुरा रहीं थीं?

यूपी तक

• 09:12 AM • 15 Jul 2023

Aaj Kya Hai Viral : ‘दलित’ पैरों में गिरकर मांग रहा था माफी, सपा नेता मुस्कुरा रहीं थीं?

follow google news

यह भी पढ़ें...

पिहानी नगर पालिका की अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारी सेे पैरों पर सर रखकर माफी मंगवाई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। हालांकि सफाई कर्मचारी का कहना है कि पालिकाध्यक्ष मां समान हैं और वह आशीर्वाद लेने गया था। वहीं पालिकाध्यक्ष ने इसे राजनीतिक राजिश बताया है।फिलहाल वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है जोकि चर्चा का विषय बना है। पिहानी के मुहल्ला मीर सराय में रहने वाले सफाई कर्मचारी (अनुसूचित जाति) के राजाराम के नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम के पैर के आगे हाथ जोड़कर सर रखकर माफी मांगी.

    follow whatsapp