तो क्या अब सपा विधायक इरफान सोलंकी का भी होगा अतीक जैसा हाल! क्यों सपा विधायक के परिवार की सांसें आंईं सासंत में..क्या सियासी तौर पर मजबूत माने जाने वाले सोलंकी परिवार का भी खत्म हो जाएगा सियासी रसूख… ऐसे ही सवाल कानपुर से लेकर उसके आसपास के जिले में लोगों की जुबान पर इन दिनों मानो तैर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सपा विधायक की सियासी विरासत को संभालने वाले कंधों पर भी अब कानूनी फंदा पड़ चुका है. कानून के जाल में इरफान सोलंकी की पत्नी भी फंस चुकी हैं, जिसे सियासी तौर पर सपा और खुद इरफान सोलंकी के परिवार के लिए एक बड़ी मुश्किल माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT