Keshav On Jeeva Murder Case : संजीव जीवा के मरते ही सपा को भयंकर तरह से लपेटने लगे केशव मौर्य..

यूपी तक

• 05:22 PM • 09 Jun 2023

Keshav On Jeeva Murder Case : संजीव जीवा के मरते ही सपा को भयंकर तरह से लपेटने लगे केशव मौर्य..

follow google news

लखनऊ कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या के बाद से ही पूरे यूपी में बवाल मचा है. इस हत्याकांड को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष बीजेपी सरकार और यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान भी सामने आ गया है. मिर्जापुर में विंध्याचल पहुचें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ में हुए संजीव जीवा हत्याकांड पर बोलते हुए सपा पर ही निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों अपराधियों की पार्टी है उसके मुंह से इस प्रकार की बातें शोभा नहीं देती है.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp