Sweden Girl Marriage: किसी ने क्या खूब कहा कि इश्क वो बला है, जिसको छुआ इसने वो जला है. दिल से होता है शुरू, पर कमबख्त सिर पर चढ़ा है, लेकिन इस कहानी में फिल्मों की तरह हीरो इश्क में जलता नहीं है, बल्की स्वीडन से अपने प्यार को भारत लाता है और जीवन भर संग रहने की कसमें खाते हुए शादी रचाता है.
ADVERTISEMENT
ये खबर है एटा के कस्बा अवागढ़ की, जहां पर एक मोटरसाइकिल मैकेनिक गीतम सिंह के बेटे पवन कुमार की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैस क्योंकि पवन ने इंडिया, पाकिस्तान नहीं, बल्कि सीधे स्वीडन की लड़की क्रिस्टन लिबर्ट से शादी की है और शादी ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि पूरे रीति रिवाज के साथ इस शादी को अंजाम दिया गया.
UP Samachar: लेकिन इस शादी से पहले इस प्रेमी जोड़े की पूरी कहानी भी अब जान लीजिए. दरअसल, क्रिस्टन और पवन 10 साल पहले फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए, जिसके बाद दोनों में बातचीत हुई और बातें शुरू होते-होते कब एक दूसरे को दिल दे बैठे पता ही नहीं चला.
पिछले साल क्रिस्टन लिबर्ट ताजमहल घूमने के बहाने भारत आती हैं और पवन से उनकी पहली बार मुलाकात होती है. जिसके बाद सीधे दोनों शादी करने का फैसला करते हैं.
यूपी वायरल न्यूज़: वहीं बेटे पवन के इस फैसले पर परिवार के लोग भी सहमति देते हुए कहते हैं कि बच्चों की खुशी में ही परिवार की खुशी है. बता दें कि पवन ने बीटेक की पढ़ाई की है और देरहादून में वे इस समय नौकरी करते हैं.
फिलहाल पूरे कस्बे और क्षेत्र में ये शादी चर्चाओं का विषय बनी हुई है और तो और लोग नई दुल्हन को देखने के लिए लालाइत दिख रहे हैं.
फेसबुक ने बना दी जोड़ी, एटा के लड़के से शादी के लिए सात समंदर पार से आई विदेशी दुल्हनियां
ADVERTISEMENT