Agra Viral Video: अरे भइया ! भैसों को लेकर बीच सड़क पर अफसरों की ऐसी भिड़ंत कभी नहीं देखी होगी!

यूपी तक

• 09:25 AM • 22 Jun 2023

Agra Viral Video: अरे भइया ! भैसों को लेकर बीच सड़क पर अफसरों की ऐसी भिड़ंत कभी नहीं देखी होगी!

follow google news

यह भी पढ़ें...

Agra Viral Video: आगरा में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधक टीम ने पिछले दिनों 35 भैंस को पकड़ कर अपने कब्जे में कर लिया क्योंकि ये भैंसे नहाने के लिए यमुना नदी में गोता लगा रहीं थी.. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यमुना में भैंसों को नहलाना , कपड़े धोना , कूड़ा कचरा डालना प्रतिबंधित कर दिया गया है। आदेश के बाद नगर निगम ने अभियान चलाया और यमुना नदी के साथ आसपास से 35 भैसें पकड़ी गईं । भैंस चराने वालों ने अपनी भैंसों को नगर निगम की टीम से बचाने की लाख कोशिश की लेकिन असफल रहे..

    follow whatsapp