ADVERTISEMENT
सपा कांग्रेस के बीच चल रही रस्साकशी के बीच बसपा से आकाश आनंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पिछले दो दिनों से कांग्रेस और सपा में खूब बयानबाजी हो रही है जिससे यह साफ है कि दोनों दलों के पास भाजपा से लड़ने का कोई वैचारिक आधार नहीं है। ये लोग केवल सत्ता पाने के लिए गठजोड करने के जुगाड़ में लगे हैं।
यूपी में सपा का आधार अब खत्म हो चुका और अखिलेश यादव जी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं। 2022 के विधान सभा चुनावों में भाजपा के विरोध में मुस्लिम समाज ने सपा को वोट किया था लेकिन अब सभी यही मानते हैं कि सपा को वोट देकर गलती हुई।
Akash Anand wrote in tweeting that, for the last two days, there has been a lot of rhetoric between Congress and SP, which makes it clear that both the parties have no ideological basis to fight BJP. These people are busy making alliances only to gain power.
SP’s base in UP has now ended and Akhilesh Yadav is losing credibility. The Muslim community had voted for SP against BJP in the 2022 assembly elections, but now everyone believes that they made a mistake by voting for SP.
ADVERTISEMENT