Akhilesh On Azam Khan : आजम खान के लिए अब अखिलेश यादव भाजपा से करेंगे दो-दो हाथ..

यूपी तक

• 01:36 PM • 26 May 2023

Akhilesh On Azam Khan : आजम खान के लिए अब अखिलेश यादव भाजपा से करेंगे दो-दो हाथ..

follow google news

Akhilesh On Azam Khan : सपा नेता आजम खान जिनकी एक तरफ हेट स्पीच मामले में विधायकी चली गई दूसरी तरफ उसी मामले में कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया. वहीं आज जब कोर्ट की दलील में ये बात सामने आयी कि आजम के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले ने जिला निर्वाचन अधिकारी के दबाव में ये मुकदमा लिखवाया था उसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान के लिए मैदान में उतर आए हैं. अखिलेश यादव जो अब तक आजम खान के मामले पर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन अब सरकार और भाजपा पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला करते हुए योगी सरकार को आईना दिखा दिया है.. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भाजपा राज में झूठे मुक़दमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है। जनता पर दबाव डालकर झूठा मुक़दमा करवानेवाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए। इस आधार पर मा. आज़म खान साहब की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली हो। कोर्ट सत्ता की संलिप्तता की जाँच करे।“

यह भी पढ़ें...

Akhilesh On Azam Khan: Now Akhilesh Yadav will do two hands with BJP for Azam Khan..

    follow whatsapp