Akhilesh Yadav on Brijbhushan : बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स के बीच की लड़ाई अब भयानक मोड़ ले चुकी है..जहां बृजभूषण झुकने को नहीं तैयार हैं तो वहीं पहलवान भी भयंकर तरीके से डटे हुए हैं.. ऐसे में अखिलेश यादव..जो हमेशा ही सरकार पर हमलावर रहते हैं.. वो मैनपुरी पहुंचे..जहां उनसे पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर सवाल किया गया जिसको लेकर उनका कहना था कि जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ उसी दिन पुलिस जाकर के पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग ना हम संविधान को मानते हैं ना कानून को मानते हैं जो लोग आवाज उठाएंगे उनकी आवाज बंद कर देंगे
ADVERTISEMENT
#akhileshyadav #brijbhushan #wrestlersprotest #UPT039
:
Akhilesh Yadav on Brijbhushan: Now what did Akhilesh Yadav say to Brijbhushan Sharan Singh?
ADVERTISEMENT