ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav ON PDA : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन दिनों एक नयी पॉलिटिक्स को लेकर एजेंडा सेट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. जी हां एजेंडा PDA का वही पीडीए जो अखिलेश यादव के मुताबिक पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक है. वही पीडीए जिसको एक तरफ मायावती ने परिवार दल अलाइन्स बता दिया. तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसे अखिलेश यादव का परिवार वाद, दंगा कराओ और अपराधियों का साथ देना कह डाला.
ADVERTISEMENT