एक ओर अखिलेश यादव ने कांशीराम की विरासत पर दावा ठोंक कर एक बड़ा दांव चल दिया है..तो बीएसपी में खलबली मच गई..रायबरेली में अखिलेश के कार्यक्रम के बाद एक बाद बाद हमले बसपा की ओर से होने लगे..तो वहीं मायावती के भतीजे और उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद ने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया..और एक बाद एक कई ताड़बतोड़ हमले कर दिए..अखिलेश जिस दलित सेंटीमेंट की बात कर रहे थे..जिन बहुजन महापुरुषों का बखान कर रहे थे..उन्हीं के सहारे आकाश आनंद ने अखिलेश पर वार किया..
ADVERTISEMENT
Akash Anand attacked Akhilesh yadav on dalit politics
ADVERTISEMENT