Akhilesh Yadav on Kanwar: कावंड़ियों की मौत पर अखिलेश ने बिजली विभाग समेत योगी को ऐसा लपेटा कि..

यूपी तक

26 Jul 2023 (अपडेटेड: 27 Jul 2023, 10:06 AM)

Akhilesh Yadav on Kanwar: कावंड़ियों की मौत पर अखिलेश ने बिजली विभाग समेत योगी को ऐसा लपेटा कि..

follow google news

यह भी पढ़ें...

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कुछ इसी तरह पिछले दिनों मेरठ में हुई कावंड़ियों की मौत पर बिजली विभाग समेत सरकार को निशाने पर लिया.. मेरठ पहुंचे सपा सप्रीमों ने राली चौहान गांव का दौरा किया जहां 15 जुलाई की शाम कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई.इसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. लिहाजा 10 कांवड़िए करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी.. अखिलेश यादव ने राली चौहान जाकर पीड़ित परिवार को संवेदनाएं प्रकट की..साथ ही अखिलेश यादव ने घटना में मृतकों के लिए दो दो लाख रुपए और घायलों के लिए 25 -25 हजार रुपए पार्टी फंड से देने की घोषणा की..

 

    follow whatsapp