Akhilesh Vs Yogi:मोदी के दौरे से पहले छुट्टा जानवरों को पकड़वाने लगे योगी,अखिलेश लेने लगे मजे!

यूपी तक

• 06:49 AM • 05 Jul 2023

Akhilesh Vs Yogi:मोदी के दौरे से पहले छुट्टा जानवरों को पकड़वाने लगे योगी,अखिलेश लेने लगे मजे!

follow google news

यह भी पढ़ें...

एक ओर पीएम मोदी के दौरे की ताबड़तोड़ तैयारियां हो रही हैं..योगी कस रहे हैं अपने अधिकारियों के पेंच..निर्देश दिए जा रहे हैं कि पीएम मोदी की मंशा के हिसाब सी दिखनी चाहिए काशी..तो संवार दो..जो कुछ भी गड़बड़ है सुधार लो..छुट्टा जानवरों को छुपा दो..कतई सड़कों पर घूमते नजर ना आंए..सड़क चकाचक नजर आएं..और अधिकारी भी लगे हैं इस फरमान की अमलदारी में..तो वहीं पीएम मोदी के इस दौरे से पहले अखिलेश मानो तैयार हैं मोदी-योगी को घेरने के लिए..एक एक पोल पट्टी खोलने के लिए..अयोध्या पहुंचे अखिलेश ने मजे-मजे में मोदी के तमाम दावों पर हमला किया..क्योटो बनाने से लेकर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले छुट्टा जानवरों को लेकर किए गए वादे को भी याद दिया..और पीएम मोदी के साथ सीएम योगी को..तो अखिलेश बार-बार हमला कर रहे हैं..कह रहे हैं कि खुद पीएम मोदी का कहा ही यूपी में नहीं हो रहा..कभा क्योटो कह काशी में जलजमाव पर वो चुटकी लेते हैं..तो कभी आवरा जानवरों को ट्रैफिक पुलिस कह संबोधित करते हैं..दरअसल आवारा जानवरों की समस्या पूरे यूपी में बड़ी विकट है..2022 के विधानसभा चुनाव में कहा गया कि ये अन्ना जानवर ही बीजेपी के वोट ना चर लें पूरब से पश्चिम तक..तो मोर्चा संभालने उतरे थे खुद पीएम मोदी..फरवरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाने के लिए 10 मार्च तक का इंतजार करने को कहा था..कहा था योजनाएं तैयार हैं,,रास्ते तय कर लिए गए हैं..बस 10 मार्च को आचार संहिता खत्म होती ही नई बीजेपी सरकार बनते ही ये समस्या खत्म हो जाएगी..लेकिन ये दावे हकीकत में सिर्फ दावे ही निकले..जिसे अखिलेश यादव हर मंच से उठाते हैं..और इसे सिर्फ बीजेपी का पीएम मोदी का जुमला ही बताते हैं..आपको बता दें कि वाराणसी और उसके आस-पास के जिलों में भी ये अन्ना जानवर बड़ी मुसीबत आजकल भी बने हुए हैं..जिनकी वजह से लगभग रोज ही हादसे हो रहे हैं..ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले इनको हटाया जाने लगा है..

akhilesh yadav vs yogi on Stray animals issue in up ahead of modi’s visit

    follow whatsapp