Ram Mandir : अयोध्या वालों का उत्साह देख लिया? अब ताजनगरी आगरा वालों का श्री राम के लिए जोश देखिए!

यूपी तक

• 08:15 AM • 02 Jan 2024

उत्तर प्रदेश के आगरा में गली, गांव, गलियारों और सड़कों पर जगह जगह अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है… अयोध्या में राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत कलश यात्रा निकल जा रही है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के आगरा में गली, गांव, गलियारों और सड़कों पर जगह जगह अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है… अयोध्या में राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत कलश यात्रा निकल जा रही है… आज कलश यात्रा नामनेर इलाके की सड़कों पर निकाली गई… कलश यात्रा में हजारों महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया… खास बात यह है रही की पुरुष और महिलाओं की संख्या बराबर नजर आ रही थी… यानी महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया..

Akshat Kalash Yatra is being taken out at various places in the streets, villages, corridors and roads in Agra, Uttar Pradesh… Akshat Kalash Yatra is being taken out before the consecration of Ram Darbar in Ram temple in Ayodhya… Today Kalash Yatra. It was taken out on the streets of Namner area… Thousands of women and men took part in the Kalash Yatra… The special thing was that the number of men and women was seen to be equal… That means women took part in the Kalash Yatra. Climbed and took part..

    follow whatsapp