Alok Maurya :ज्योति मौर्या के पति नहीं रहे आलोक..बन गए हैं बड़का celebrity..सेल्फी लेने के लिए होड़!

यूपी तक

• 04:00 AM • 12 Jul 2023

Alok Maurya :ज्योति मौर्या के पति नहीं रहे आलोक..बन गए हैं बड़का celebrity..सेल्फी लेने के लिए होड़!

follow google news

यह भी पढ़ें...

Alok Maurya : ये न कोई फिल्म स्टार हैं..न खिलाड़ी और न ही कोई सिंगर..ये तो वो बेचारे पति हैं जो आरोप लगा रहे हैं कि उनकी पत्नी बड़का अधिकारी बनते ही उन्हें छोड़कर चली गईं..ये वो पति हैं जो हमारे कैमरे पर रो पड़े थे..लेकिन आज पॉपुलरिटी ऐसी कि वकीलों ने अचानक घेर लिया और लगे सेल्फी पर सेल्फी लेने..पिछले कुछ दिनों से PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के झगड़े के मामले ने सुर्खियों पर कब्जा सा कर लिया है. सुर्खियों पर कब्जा भला हो भी क्यों न, दरअसल इस मामले में दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे पर आरोपी की झड़ी सी लगा दी है. आलोक का आरोप है कि ज्योति मौर्य का मनीष दुबे से एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर चल रहा है, जो होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट की पोस्ट पर तैनात हैं. वहीं, दूसरी तरफ ज्योति ने आलोक पर दहेज मांगने के आरोप में केस दर्ज कराया है. वहीं, इन सब के बीच आज यानी मंगलवार को एक गजब नजारा देखने को मिला. कोर्ट के बाहर वकीलों के बीच आलोक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

Alok Maurya: He is neither a film star..neither a player nor a singer..he is that poor husband who is alleging that his wife left him as soon as he became a big officer..he is the husband who is our Used to cry on camera..But today the popularity is such that lawyers suddenly surrounded them and started taking selfies on selfies..For the last few days, the matter of quarrel between PCS officer Jyoti Maurya and her husband Alok Maurya has captured the headlines. . It may be good to capture the headlines, in fact, in this case both the husband and wife have accused each other of the accused. Alok alleges that Jyoti Maurya is having an extra-marital affair with Manish Dubey, who is posted as the District Commandant in the Home Guard Department. On the other hand, Jyoti has filed a case against Alok for demanding dowry. At the same time, in the midst of all this, today i.e. on Tuesday, a wonderful sight was seen. Outside the court, there was a competition between the lawyers to take selfies with Alok.

    follow whatsapp