UP News: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी और मछली के तेल की मिलावट की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. जब से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ये दावा किया है, तभी से हर कोई सकते में हैं. इस कांड ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया है. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार से लेकर दक्षिण के राजनीतिक दलों के बयान मामले में सामने आ रहे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक को मामले में बयान देना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर बात करते हुए मथुरा-वृंदावन में प्रसाद को लेकर बड़ी बात बोली है.
मथुरा-वृंदावन में प्रसाद को लेकर ये बोलीं डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि सुनने में आया है कि मथुरा में जो खोया दिया जाता है, वह भी सही तरह से नहीं दिया जाता है. इसकी भी जांच की जानी चाहिए और इसपर भी जांच बैठनी चाहिए. इसे कैसे सही कर सकते हैं, ये पता किया जाना चाहिए.
तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर ये बोलीं डिंपल यादव
तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर डिंपल यादव ने कहा, वहां जिस घी का इस्तेमाल किया जा रहा था, वह बाहर से इंपोर्ट करके आ रहा था. ये बहुत ही गलत हुआ है. इसे कैसे सही कर सकते हैं, कैसे सुधार कर सकते हैं? जांच करके ये पता किया जाना चाहिए और इसे सुधारना चाहिए.
ADVERTISEMENT