ADVERTISEMENT
एंटिलिया के बारे में तो आप जानते ही होंगे..ये मुकेश अंबानी का घर है…ये हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है…ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है…मुकेश अंबानी अपनी शानों शौकत के लिए खासे मशहूर है…ऐसे में कुछ लोग उनकी शानों शौकत को कॉपी करने का काम भी करते है…यूपी के एक कारोबारी ने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की है……इस शख्स ने अपने पुश्तैनी मकान को एंटीलिया से मिलता जुलता बनाने के चक्कर में 14 मंजिला की इमारत खड़ी कर दी.
ADVERTISEMENT