Viral : दारोगा जी थाने में बैठकर कर रहे थे कांड, एंटी करप्शन की टीम घसीटते ले गई

यूपी तक

14 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jun 2023, 04:44 PM)

Viral : दारोगा जी थाने में बैठकर कर रहे थे कांड, एंटी करप्शन की टीम घसीटते ले गई

follow google news

यह भी पढ़ें...

कहते हैं वो सुनते वहीं है जिसमें उनकी अपनी भलाई हो,काम होता वही है जिसमें उनकी अपनी कमाई हो. लेकिन यहां कमाई करके काम करना सब इंस्पेक्टर साहब को भारी पड़ गया. उन्हें ये नहीं पता था की सामने जो हैं वो कोई और नहीं बल्कि एंटी करप्शन वाले हैं, जो बात बाद में करते हैं पहले घसीटकर थाने लाते हैं.

    follow whatsapp