कहते है बेटियां परिवार की आन बान और शान होती हैं और प्रयागराज की रहने वाली दो बेटियों ने अपने मां-बाप का नाम इस कदर रोशन किया कि परिवार को अपनी दोनों बेटियों पर नाज है। सबसे बड़ी बात शतरंज के खेल में छोटी बेटी तो बड़ी बेटी से भी आगे निकल गई। लेकिन 6 साल की बेटी अपनी बड़ी बहन के साथ मम्मी और पापा को प्रेरणा स्रोत मानती है । यूपी के प्रयागराज की बेटी ने महज 6 साल की उम्र में शतरंज की वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर दुनिया के साथ देश और प्रदेश के अलावा प्रयागराज का सम्मान बढ़ाया है। आप को बता दे इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की ओर से 6 साल तक के बच्चों की जारी की गई नई वर्ल्ड रैंकिंग में क्लास दो में पढ़ने वाली प्रयागराज की 6 साल की अनुप्रिया यादव को पहला स्थान मिला है। 6 साल की छोटी सी उम्र में जब दूसरे बच्चे गुड्डे गुड़ियों और दूसरे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में अनुप्रिया शतरंज की बिसात पर जिस दिमाग के साथ बहुत तेज उंगलियां चलती है। जिसे देख शतरंज के दिग्गज भी हैरान है। वर्ल्ड रैंकिंग की इस कैटेगरी में फ्रांस की बुनी को दूसरा, बांग्लादेश की वारिसा को तीसरा और इंग्लैंड की नूवी को चौथा नंबर पर है। पूरी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अनुप्रिया यादव भारत के ही विश्वनाथन आनंद को अपना आइडियल मानती है और उन्ही की तरह ग्रैंड मास्टर बनना चाहती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT