Asad encounter:तो असद के जनाजे में पहुंचेगी अतीक की पत्नी शाइस्ता,मिली ये बड़ी जानकारी

यूपी तक

• 09:03 AM • 14 Apr 2023

Asad encounter:तो असद के जनाजे में पहुंचेगी अतीक की पत्नी शाइस्ता,मिली ये बड़ी जानकारी

follow google news

क्या असद के जनाजे में शामिल होगी असद की मां शाइस्ता,क्या फरार शाइस्ता पहुंचेगी अपने बेटे को आखिरी बार देखने ये सवाल बड़ा है..अब सबकी निगाहें इसी पर हैं..खास कर यूपी पुलिस की..दरअसल पुलिस और एजेंसियों को शाइस्ता परवीन के आने के इनपुट मिले हैं..जानकारी मिली है कि बेटे असद का शव पहुंचने पर आ सकती है अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता परवीन वहां आ सकती है..अपने बच्चे के जनाजे में शामिल होने..उसे आखिरी बार देखने उसे मिट्टी देने..इस इनपुट के बेस पर पुलिस ने भी अपनी तैयारी बढ़ा दी है,शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए..ताकि अगर शाइस्ता असद के सुपुर्द ए खाक या जनाजे में आए तो उसे फौरन वहां से पकड़ा जा सके..जानकारी के मुताबिक शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जो खाका तैयार किया

यह भी पढ़ें...

shaista parveen in Asad Funeral

    follow whatsapp