आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शाहगंज थाना क्षेत्र के रुई मंडी के रहने वाले गौरव सारस्वत का आरोप है कि एक तांत्रिक ने उनसे लगभग साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए. बताया जा रहा है कि कारोबारी घाटे से परेशान था, जिसके बाद उसने तांत्रिक से मदद मांगी. तांत्रिक तारीख जाफरी ने कारोबारी से तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों रूपए एंठता रहा. बाद में सवाल करने पर अतीक का रिश्तेदार बताकर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है
ADVERTISEMENT
A surprising case has come to light from Agra. Gaurav Saraswat, a resident of Rui Mandi of Shahganj police station area, alleges that a Tantrik cheated him of about four and a half lakh rupees. It is being told that the businessman was troubled by the loss, after which he sought help from a Tantrik. Tantrik Tarikh Jafri kept collecting lakhs of rupees from the businessman in the name of tantra-mantra. Later, on questioning, he started threatening to kill Atiq by calling him a relative. Police have started the action by registering a case in this matter.
ADVERTISEMENT