Atiq Ahmed : रात भर गाड़ी में कैसे बैठा रहा अतीक अहमद, देखिए खास रिपोर्ट

यूपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 08:47 AM)

रात के समय जब बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर पहुंचा अतीक का काफिला तो कैसे ले जा रहे थे पुलिस वाले?

follow google news

Atiq Ahmed news: अतीक अहमद को अपने काफिले के साथ साबरमती जेल लेकर निकली पुलिस. यूपी से निकलकर मध्यप्रदेश और फिर राजस्थान पहुंचा काफिला. अतीक के बुधवार शाम तक साबरमती जेल पहुंचने का है अंदाजा. आपको बता दें कि अतीक अहमद समेत 3 को उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. अतीक अहमद की तरफ से इस सजा के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करने की बात कही गई है. इस केस में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत 7 अन्य आरोपी बरी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...
इस पूरे मामले को विस्तार से जानने के लिए खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट को क्लिक कर देखा जा सकता है.

Police took Atiq Ahmed along with his convoy to Sabarmati Jail. After leaving UP, the convoy reached Madhya Pradesh and then Rajasthan.

    follow whatsapp