Atiq Ahmad News: इतना कैमरा-इतना कैमरा, आखिर अतीक भी हो गया स्टार!

यूपी तक

• 12:32 PM • 29 Mar 2023

Atiq Ahmad News: अतीक अहमद को साबरमती जेल से जब प्रयागराज लाया जा रहा था तब उसके मुंह से बस एक बात निकली थी

follow google news

Atiq Ahmad News:  अतीक अहमद को साबरमती जेल से जब प्रयागराज लाया जा रहा था तब उसके मुंह से बस एक बात निकली थी और वो ये थी कि ये लोग मुझे कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाहते है.. एक वो दिन था जब डॉन के चेहरे पर डर नज़र आ रहा था.. लेकिन मंगलवार को जब अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई उसके बाद भी अतीक के चेहरे पर सन्नाटा और डर नज़र आया. कोर्ट में उसने कहा कि मी लॉर्ड कृपया उसे वापस साबरमती जेल भेज दिया जाए. उसे यूपी में नहीं रहना. और अब जैसे ही अतीक अहमद यूपी की सीमा से बाहर निकला और मीडिया ने उसको कवर किया तो इस बात से वो अलग ही कांफिडेंस मे दिख रहा है. बुधवार को पुलिस के काफिले ने अतीक को रास्ते में राजस्थान के कोटा जिले के अनन्तपुरा थाने पर रोका तो इस दौरान अतीक थाने से बाहर निकलते हुए हाथ लहराते हुए निकला. साथ ही साथ 2 दिन पहले अतीक जितना सुस्त और डरा हुआ था अब वो उसना ही खिलखिला रहा है. क्योंकि अतीक के हाथ हिलाने की हरकत पर वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी द्वारा उसे टोका जाता है तो इस बात पर अतीक मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने हाथ हिलाने पर कुछ जवाब देता है. लेकिन पुलिस अधिकारी इस दौरान गुस्से में नजर आता है, लेकिन इतने में अतीक को लेकर सभी पुलिस कर्मी गाड़ी में चढ़ जाते हैं और पुलिस का ये काफिला आगे बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें...

Atiq Ahmad News

    follow whatsapp