ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad Police Vehicle: अतीक अहमद को यूपी पुलिस को गुजरात के साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज लाया जा रहा है. इस बीच ये काफिला गुजरात के बाद से राजस्थान से होते हुए यूपी आ रहा है. इस बीच ये काफिल 80 से 90 किलो मीटर की रफ्तार से चल रहा है. ना सिर्फ स्पीड, बल्कि जिस ब्रज वाहन में अतीक अहमद रखा गया है, वो भी काफी खास है. गाड़ी के अंदर एक सेल अंदर दूसरा सेल भी बना हुआ. साथ ही साथ इसमें एंट्री के ब्योमेट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये तैयारियां बता रही है कि यूपी पुलिस पूरे प्लान के साथ गुजरात आई थी.
Atiq Ahmad Police Vehicle
ADVERTISEMENT