अतीक अहमद के सितारे पूरी तरह से गर्दिश में चले गए हैं. उसका सबसे दुलारा बेटा असद अब उससे हमेशा के लिए दूर हो गया है. 13 अप्रैल को एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने असद को मार गिराया जिसके बाद जब पहली बार अतीक दिखा तो उसे देखकर ही समझ आ गया कि अतीक अपने बेटे की मौत की खबर से पूरी तरह से टूट चुका है. दरअसल जब 13 अप्रैल की रात. जो कि अतीक के लिए काली हो चुकी थी उस वक्त उसे और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए थाने लाया गया जहां थाने के अंदर घंटों पूछताछ चली. लेकिन सारी पूछताछ एक तरफ लेकिन अतीक का दुख एक तरफ. अतीक के चेहरे से साफ जाहिर था कि वो बेटे की मौत से अपना ध्यान हटा नहीं पा रहा था. अतीक का चेहरा देखकर साफ जाहिर था कि वो फफक-फफककर रोया है. कभी दहाड़ने वाला अतीक दहाड़े मार मार कर रोया है.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad Son Encounter
ADVERTISEMENT